ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसाहेबगंज में ट्रक ने मारी ठोकर, शिक्षक समेत दो की मौत

साहेबगंज में ट्रक ने मारी ठोकर, शिक्षक समेत दो की मौत

थाना क्षेत्र के खुर्शेदा गांव के समीप स्टेट हाईवे 74 पर शनिवार रात साढ़े सात बजे के करीब ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार शिक्षक समेत दो की मौत हो गई। शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा...

साहेबगंज में ट्रक ने मारी ठोकर, शिक्षक समेत दो की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 01 Nov 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के खुर्शेदा गांव के समीप स्टेट हाईवे 74 पर शनिवार रात साढ़े सात बजे के करीब ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार शिक्षक समेत दो की मौत हो गई। शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा अहियापुर पंचायत के तालगौरा व मो निजाम भतहंडी गांव का रहने वाले थे।

दुर्घटना के बाद लोगों ने दोनों को पीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। दुर्घटना के समय दोनों एक ही बाइक से घर जा रहे थे। खुर्शेदा गांव के समीप केसरिया की ओर से साहेबगंज जा रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा लोदिया मिडिल स्कूल में पदस्थापित थे। उन्हें दो बेटियां हैं। वहीं मो निजाम की नवलकिशोर चौक के समीप कपड़ा इस्त्री की दुकान है। उन्हें एक बेटा और तीन बेटी है। स्थानीय मुखिया मैनेजर राय तथा प्रमुख पति लाल मोहम्मद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के आश्रितों को ढांढ़स बंधाया तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें