ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, साला-बहनोई सहित तीन की मौत
साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) में गंडक नदी के बंगरा घाट पुल पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। घटना में पुण्यदेव मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामजन्म और सुरेंद्र मुखिया ने अस्पताल में दम...

साहेबगंज (मुजफ्फरपुर), हिन्दुस्तान संवाददाता। गंडक नदी के बंगरा घाट पुल पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिसमें रसूलपुर निवासी पुण्यदेव मुखिया (26) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने गंभीर हालत में रसूलपुर निवासी रामजन्म मुखिया (45) तथा उसका साला प्यारेपुर निवासी सुरेंद्र मुखिया (30) को छपरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक बाइक सहित कुछ दूर सड़क पर फेंका गया। उसके बाद ट्रक रौंदते हुए चला गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रामजन्म मुखिया अपने साले सुरेंद्र मुखिया के साथ प्यारेपुर ससुराल गया था। वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंगरा घाट पुल पर ट्रक ने रौंद दिया।
इधर, रविवार को साला और बहनोई का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सभी लोग घटना से मर्माहत थे। गांव में किसी के घर चूल्हे नहीं जले। रामजन्म मुखिया को एक बेटा और पांच बेटियां हैं। इधर, पूर्व मुखिया बिन्दा राय, बिन्दा महतो, दिनेश कुमार महतो, सुरेंद्र महतो ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस गई थी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक का पता लगाया जा रहा है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।