ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबाढ़ से कांटी व पानापुर इलाके में बढ़ी परेशानी

बाढ़ से कांटी व पानापुर इलाके में बढ़ी परेशानी

बाढ़ से कांटी व पानापुर ओपी क्षेत्र के कई पंचायतों में स्थिति गंभीर होने लगी है। बाड़ाभारती व जामिन मठिया पंचायत में सैकड़ों घर पानी में घिर गए हैं। बाड़ाभारती पंचायत के कृष्णा सहनी समेत अन्य ग्रामीणों...

बाढ़ से कांटी व पानापुर इलाके में बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 24 Jul 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बाढ़ से कांटी व पानापुर ओपी क्षेत्र के कई पंचायतों में स्थिति गंभीर होने लगी है। बाड़ाभारती व जामिन मठिया पंचायत में सैकड़ों घर पानी में घिर गए हैं। बाड़ाभारती पंचायत के कृष्णा सहनी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक से सात नम्बर वार्ड बाढ़ की चपेट में है। दर्जनों परिवार बूढ़ी गंडक के तटबंध पर माल मवेशियों के साथ तंबू लगाकर शरण लिए हुए हैं। नाव नहीं रहने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। रहने व खाने-पीने की दिक्कत है। सरकार की ओर से तिरपाल या कोई भी सुविधा अबतक नहीं मिल पाया है। जामिन मठिया पंचायत के वार्ड दो में दर्जनों मकान पानी में डूब गए हैं। कांटी के धमौली रामनाथ पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि राजू पासवान ने बताया कि पंचायत के दो वार्डों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। लोगों के मकान व फसल पानी में डूब गई है। लसगरीपुर के मिठनसराय व कोल्हुआ पैगम्बरपुर में भी बाढ़ ग्रस्त वार्ड एक, दो व तीन में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सीओ रविन्द्र भारती ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें