बालाजी परिवार के संरक्षक बैद्यनाथ प्रसाद साहू का निधन
मुजफ्फरपुर के बालाजी परिवार के संरक्षक बैद्यनाथ प्रसाद साहू का निधन 28 दिसंबर को हुआ। उनके निधन पर शहर के विभिन्न प्रमुख लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री भामाशाह तैलिक समिति के पूर्व महामंत्री एवं स्वयंसेवी संगठन बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर के पिताजी बालाजी परिवार के संरक्षक बैद्यनाथ प्रसाद साहू का निधन 28 दिसंबर को हो गया। उनके निधन पर मेयर निर्मला साहू, उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार, श्री भामाशाह तैलिक समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद चक्रपाल, महामंत्री मोहन प्रसाद साहू, जिला तैलिक साहू सभा मुजफ्फरपुर के महानगर के पूर्व महामंत्री रंजीत कुमार साहू, ओम सेवा दल के अध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद समेत विभिन्न सेवा दल ने उनके तीन पोखरिया कालीबाड़ी रोड स्थित आवास पर रविवार की सुबह श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनका अंतिम संस्कार रविवार की दोपहर सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।