शिवहर और सीतामढ़ी के किसान को मिला सिंचाई योजना का प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर में शनिवार को जिला उद्यान कार्यालय परिसर में पीएमकेएसवाई (प्रति बूंद अधिक फसल योजना) पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिवहर और सीतामढ़ी के 100 प्रशिक्षुओं को इस योजना के तहत अच्छी पैदावार के...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन मुशहरी स्थित जिला उद्यान कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें शिवहर एवं सीतामढ़ी के 100 प्रशिक्षुओं को उद्यान विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई)-प्रति बूंद अधिक फसल योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी ने प्रशिक्षुओं को पीपीटी के माध्यम से पीएमकेएसवाई के सभी यंत्र-सामग्री से अवगत कराया। बताया गया कि इसे किस प्रकार अच्छी पैदावार ली जा सकती है। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह-संयुक्त निदेशक शष्य, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर-सह-परियोजना निदेशक आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रशिक्षण में जिला उद्यान कार्यालय के सभी कर्मचारीगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




