Training Intensifies for Election Personnel Ahead of Assembly Elections in Muzaffarpur डीएम की चुनावी बैठक :: चुनावी प्रशिक्षण से 198 कर्मी गायब, शोकॉज नोटिस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTraining Intensifies for Election Personnel Ahead of Assembly Elections in Muzaffarpur

डीएम की चुनावी बैठक :: चुनावी प्रशिक्षण से 198 कर्मी गायब, शोकॉज नोटिस

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 7 Oct 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
डीएम की चुनावी बैठक :: चुनावी प्रशिक्षण से 198 कर्मी गायब, शोकॉज नोटिस

---------------------- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण में और तेजी आई है। केंद्रीय विद्यालय, गनीपुर में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण सत्र से 198 प्रशिक्षणार्थी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। सभी को शोकॉज नोटिस भेजने व कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने तथा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

दो सत्रों में संपन्न प्रशिक्षण में कुल 4000 कर्मी शामिल हुए। पीठासीन पदाधिकारियों तथा प्रथम मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों से बातचीत की और कर्मियों से प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं समझ के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मी आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।