मशाल को लेकर जिला स्कूल व चंदवारा पीटीसी में आज से ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर में मशाल-2024 कार्यक्रम के तहत 186 शारीरिक और कम्प्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीईओ ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है। सभी विद्यालयों के एक-एक शारीरिक शिक्षक और एक कम्प्यूटर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मशाल को लेकर जिला स्कूल और चंदवारा पीटीसी में गुरुवार से ट्रेनिंग होगी। जिले के 186 शारीरिक-कम्प्यूटर शिक्षक इसमें शामिल होंगे। डीईओ ने इसके लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है।
अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग और खेल विभाग के संयुक्त आदेश पर राज्य परियोजना निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया था। मशाल-2024 कार्यक्रम के तृतीय चरण में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक, उच्च, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक-एक शारीरिक शिक्षक और एक कम्प्यूटर शिक्षक को ट्रेनिंग दी जानी है। जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं, वहां के खेल में रूची रखने वाले शिक्षक को खेल प्रभारी बनाया जाना है। इन सभी का प्रशिक्षण राज्य स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा 26-28 दिसम्बर को होना है। 26 को जिला स्कूल में कुल 93 संकुल के शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीटीसी चन्दवारा में इन 93 संकुल के कम्प्यूटर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। संबंधित शिक्षकों की सूची विभाग की ओर से जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।