Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTrain Stopped Due to Chain Pulling at Muzaffarpur Railway Gate Commuters Express Anger
चेन पुलिंग से गोबरसही गुमटी पर आधे घंटे रुकी रही आनंद विहार स्पेशल
मुजफ्फरपुर में गोबरसही रेलवे गुमटी पर आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन को चेन पुलिंग के कारण 30 मिनट तक रोका गया। वैक्यूम बंद न होने के कारण ट्रेन रुकी थी। आरपीएफ जवान ने वैक्यूम बंद कर ट्रेन को आगे...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 1 Nov 2024 10:47 PM
Share
मुजफ्फरपुर। गोबरसही रेलवे गुमटी पर 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन को किसी ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। ट्रेन रेलवे गुमटी पर करीब 30 मिनट तक रुकी रही। बताया जाता है कि वैक्यूम बंद नहीं होने के कारण ट्रेन गुमटी पर रुकी गई। काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ जवान ने वैक्यूम को खोज उसे बंद किया। फिर ट्रेन गुमटी से आगे बढ़ी। इधर, गुमटी पर ट्रेन के काफी देर तक रुकने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इस पर राहगीरों में आक्रोश भी जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।