Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTrain Services Disrupted in Muzaffarpur Due to Track Repairs Passengers Face Delays

नौ स्पेशल ट्रेनें लेट, यात्रियों ने किया स्टेशनों पर हंगामा

परेशानी : - शुक्रवार को जंक्शन से नौ घंटा 16 मिनट विलंब से खुली हरिद्वार

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 5 Oct 2024 04:21 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विभिन्न रेलवे जोन और मंडल में ब्लॉक व ट्रैक मरम्मत को लेकर शनिवार को ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इससे मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली विशेष ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। इसे लेकर कई स्टेशनों पर यात्रियों ने हंगामा और रेलवे के एक्स हैंडिल पर शिकायत भी की। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी सहयोग काउंटर से लेकर स्टेशन मास्टर तक से तल्खी में ट्रेनों की जानकारी ली।

शनिवार को मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली रक्सौल-एलटीटी विशेष ट्रेन सबसे अधिक 21.03 घंटा देरी से जंक्शन पहुंची। वहीं आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली 05220 विशेष ट्रेन भी 12.08 घंटा की देरी से पहुंची। इसके अलावा 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष ट्रेन जंक्शन से 9.16 घंटा की देरी से खुली। यह ट्रेन विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची थी। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली 05219 विशेष ट्रेन रामदयालु और तुर्की में रेल पथ मरम्मत कार्य को लेकर पहले से ही तीन घंटा रि-शेड्यूल की गयी थी। लेकिन, यह चार घंटा 18 मिनट की देरी से खुली। वहीं ट्रैक मरम्मत को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बरौनी-नई दिल्ली 02569 विशेष ट्रेन रुकी। यह पहले से ही 4.19 घंटा लेट थी। जबकि, समस्तीपुर जंक्शन पर 02563 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन को एक घंटा 19 मिनट रोका गया। यह ट्रेन 6.13 घंटा की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन 4.18 घंटा, 02570 नई दिल्ली दरभंगा विशेष ट्रेन 2.37 घंटा और 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार विशेष ट्रेन 2.42 घंटा देर से पहुंची। ट्रेनों के विलंब से परिचालन की वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्री पूरे दिन परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें