नरकटियागंज रेलखंड पर चार घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर शुक्रवार को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया और हजारों यात्री परेशान हुए। बाद में स्थिति...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी, कपरपुरा व पिपराहां में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया गया था। इसको लेकर मुजफ्फरपुर से रक्सौल के बीच चलने वाली दो पैसेंजेर ट्रेनें रद्द रहीं।
जंक्शन पर सुबह से दोपहर तक सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस व मिथिला एक्सप्रेस खड़ी रही। जंक्शन पर फंसे दिल्ली, मुबंई, सूरत, कोटा व हावड़ा जाने वाले हजारों यात्री हलकान हुए। ब्लॉक के कारण अवध असम एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से दोपहर करीब डेढ़ बजे जंक्शन से रवाना हुई। इस ट्रेन के जंक्शन से खुलने का निर्धारित समय सुबह 9.35 बजे है। दिन के 11.35 बजे नियत समय के बदले सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस सवा एक बजे खुली। इसके अलावा मिथिला एक्सप्रेस छाई घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची। दरअसल, दोहरीकरण के कार्य को लेकर 29 जनवरी तक नॉन इंटरलांकिंग का काम चलेगा।
चार घंटे तक रही अफरातफरी, बसों में बढ़ गई भीड़
सुबह से दोपहर तक चार घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहने से खासकर चंपारण की ओर जाने को लेकर लोगों में अफरातफरी रही। बड़ी संख्या में लोग बस से मोतिहारी, रक्सौल व अन्य जगहों के लिए निकले। इसके कारण बसों में भीड़ बढ़ गई। दोपहर के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर स्थिति सामान्य हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।