Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTrain Services Disrupted Due to Railway Renovation in Muzaffarpur

एनआई वर्क: सप्तक्रांति समेत चार ट्रेनें होंगी प्रभावित

मुजफ्फरपुर में रेलवे प्वाइंट नवीनीकरण के कारण, मुरादाबाद-गाजियाबाद सेक्शन पर चार घंटे का ब्लॉक रहेगा। इससे चार ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। उत्तर रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी की है। प्रभावित ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 20 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे प्वाइंट नवीनीकरण को मुरादाबाद-गाजियाबाद सेक्शन पर विभिन्न तारीखों में चार घंटे का ब्लॉक रहेगा। इससे मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसे लेकर उत्तर रेलवे ने अधिसूचना जारी किया है।

बताया है कि 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 22 जनवरी, 6, 12 व 20 फरवरी को लालगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित की गई है। वहीं, 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट 28 जनवरी, 2 व 18 फरवरी को आनंद विहार से 90 मिनट विलंब से खुलेगी। 14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 18 फरवरी को आनंद विहार से दो घंटे की देरी से खुलेगी। वहीं, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस 6 व 12 फरवरी को मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें