मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर तीन घंटे बंद रहा ट्रेनों का परिचालन
-रामदयालु में ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर तीन घंटे का ब्लॉक -दोपहर दो बजे से शाम
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के अप लाइन पर शनिवार को तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। रामदयालु स्टेशन के पास ट्रैक मेंटेनेंस से जुड़े कार्यों को लेकर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का ब्लॉक लिया गया था। इसका असर डाउन लाइन पर भी पड़ा। वैशाली, मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गईं। परिचालन में भी देरी हुई। लेटलतीफी से यात्री भी परेशान रहे।
गोरखपुर से चलकर हाजीपुर व मुजफ्फरपुर के रास्ते समस्तीपुर होते हुए संबलपुर तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से शाम 4 बजे जंक्शन पर पहुंची। दिल्ली से मुजफ्फरपुर होकर बरौनी जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय दिन के तीन बजे के बदले जंक्शन पर एक घंटे की देरी से पहुंची। जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी तीन घंटे और जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक घंटे की देरी से चली। जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग अवधि के लिए रोका गया। इनमें जयनगर-दानापुर इंटरसिटी व अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।