गार्ड बोगी में चक्कर खाकर गिरे ट्रेन मैनेजर, रोकनी पड़ी ट्रेन
मुजफ्फरपुर के अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर ओमप्रकाश चौधरी की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। उनकी तबीयत खराब होने पर ट्रेन को सोनपुर स्टेशन पर रोका गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) के ट्रेन मैनेजर ओमप्रकाश चौधरी की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गयी। उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया और गार्ड डिब्बे में ही चक्कर खाकर गिर गए। इसकी सूचना पर ट्रेन को सोनपुर स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें सोनपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। पानी चढ़ाने के बाद उनकी तबीयत में सुधार है। बताया गया कि ओमप्रकाश चौधरी डीडीयू लॉबी में तैनात हैं। डीडीयू से मुजफ्फरपुर तक 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस लेकर आने की जिम्मेदारी थी। तबीयत खराब होने के बाद ट्रेन को सोनपुर के गार्ड राहुल कुमार मुजफ्फरपुर तक लेकर आए।
सोनपुर स्टेशन पर ट्रेन करीब एक घंटे रुकी रही। बताया जाता है कि अत्यधिक गर्मी की वजह से गार्ड डिब्बा काफी गर्म हो गया था, जिससे उनकी तबीयत खराब हुई। इसकी पुष्टि सोनपुर मंडल के पीआरओ रामप्रताप सिंह ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।