लिंक रैक के विलंब से पहुंचने से दिल्ली के लिए पांच घंटा लेट खुली क्लोन स्पेशल
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कई ट्रेनें विलंब से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। 05219 क्लोन स्पेशल 5 घंटे 6 मिनट की देरी से रवाना हुई, जबकि 05220 सुबह 10:08 बजे पहुंची। अन्य...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लिंक रैक के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नौ घंटा 23 मिनट विलंब से पहुंचने की वजह से गुरुवार को आनंद विहार के लिए खुलने वाली 05219 क्लोन स्पेशल पांच घंटे छह मिनट के देरी से रवाना हुई। इस ट्रेन को दोपहर डेढ़ बजे खुलना था जो शाम छह बजकर 36 मिनट पर खुली। वहीं, 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल गुरुवार को जंक्शन पर रात्रि 12 बजकर 45 मिनट के बजाय सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर पहुंची।
05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस भी गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नौ घंटा 24 मिनट की देरी से पहुंची। इस ट्रेन को अहले सुबह चार बजकर 50 मिनट पर पहुंचना था जो दोपहर दो बजकर 14 मिनट पर पहुंची। देरी के कारण दोनों क्लोन स्पेशल ट्रेन में पानी की किल्लत हो गई थी। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने के दौरान कई छोटे स्टेशनों पर यात्रियों ने पानी को लेकर रेलकर्मियों के साथ नोकझोंक करने के साथ हंगामा भी किया। इसके अलावा गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस भी जंक्शन पर करीब पांच घंटा 54 मिनट विलंब से पहुंची। ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।