ठंड में ट्रेनों में गर्मियों की छुट्टी जैसी भीड़
-दिल्ली, मुंबई, गुजरात की ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं -बुकिंग काउंटरों पर तत्काल
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ठंड का मौसम जारी है। 15 दिसंबर से खरमास भी शुरू हो रहा है, लेकिन इन दिनों ट्रेनों में गर्मी की छुट्टी जैसी भीड़ हो रही है। दिल्ली, मुम्बई, गुजरात के साथही दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में पैर तक रखने की जगह नहीं है। 20 दिसंबर तक सभी प्रमुख ट्रेनों में लगभग नो रूम जैसी स्थिति है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने और खुलने वाली लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में दिसंबर तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी 100 से ऊपर है। वहीं, ट्रेनों के अंदर सीट के लिए मारामारी मची है। नोएडा में पढ़ाई करने वाले देवेंद्र बताते हैं कि चार दिन से दिल्ली की ट्रेन में टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।