Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTrain Cancellations and Route Changes Due to Doubling Work on Banaras-Prayagraj Junction

सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द

बनारस-प्रयागराज जंक्शन पर डबलिंग परियोजना के कारण कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 9 से 11 दिसंबर तक आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस और अन्य कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जयनगर-नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 8 Dec 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के तहत झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग काम को लेकर होने वाले नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने के अलावा कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इनमें आनंद विहार टर्मिनस से 9 से 11 दिसम्बर तक चलने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (नंबर 14006) और 11 से 13 दिसम्बर तक सीतामढ़ी के खुलने वाली सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (नंबर 14005) रद्द रहेगी।

आठ से 10 दिसम्बर तक जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (नंबर 12561) और 9 व 11 दिसम्बर को नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस (नंबर 12562) निरस्त रहेगी। 8 से 10 सितंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस (नंबर 11061) परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। इसका ठहराव नैनी जंक्शन, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी और सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 9 दिसम्बर को जयनगर से चलने वाली जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (नंबर 11062) निर्धारित मार्ग के बदले वैकल्पिक औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, ज्ञानपुर, प्रयागराज जक्शन, प्रयागराज रामबाग व नैनी जक्शन पर नहीं रहेगा। 7 व 11 दिसम्बर तक हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 12333 बनारस में शार्ट टर्मिनेट होने के कारण बनारस-प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी। 8 से 12 दिसम्बर तक प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस (नंबर 12334) बनारस से चलेगी और प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें