ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजलजमाव से घिरे बालूघाट में पानी के लिए त्राहि-त्राहि

जलजमाव से घिरे बालूघाट में पानी के लिए त्राहि-त्राहि

पानी से चौतरफा घिरे बालूघाट में पीने के पानी के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। अखाड़ाघाट पंप का सॉफ्ट टूट जाने के कारण तीन दिनों से नगर निगम की पेयजल आपूर्ति ठप है। जलजमाव के कारण चापाकल से गंदा...

जलजमाव से घिरे बालूघाट में पानी के लिए त्राहि-त्राहि
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 12 Aug 2020 04:24 AM
ऐप पर पढ़ें

पानी से चौतरफा घिरे बालूघाट में पीने के पानी के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। अखाड़ाघाट पंप का सॉफ्ट टूट जाने के कारण तीन दिनों से नगर निगम की पेयजल आपूर्ति ठप है। जलजमाव के कारण चापाकल से गंदा पानी आ रहा है। मंगलवार को जन्माष्टमी के बावजूद वार्ड 13, 14 और 17 के लोग पानी के लिए तरसते रहे। आक्रोशित लोगों ने पानी के लिए बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया।पानी की समस्या के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जाने पर स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद के खिलाफ नाराजगी जताई। कहा कि पार्षद को यहां की समस्या से कोई लेनादेना नहीं है। फोन तक नहीं उठाते हैं। मोहल्ले एके झा बताते हैं कि सोमवार से मोहल्ले से लोग पीने के पानी के लिए निगम से टैंकर की मांग कर रहे हैं। लेकिन, सहायक बहलखाना प्रभारी और जलकार्य प्रभारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा। वार्ड 13 की पार्षद सुनीता भारती ने कहा कि तीन दिनों से सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट रोड आदि इलाके में पानी के लिए कोहराम जारी है। इसके बावजूद निगम के पानीकल विभाग के कर्मी पंप की मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई शुरू नहीं किया है। उन्होंने इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की है। नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि अखाड़ाघाट पंप रात में चालू हो गया। इससे लोगों को राहत मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें