गंडक में डूबे रेलवे के इंजीनियर का मिला शव
गंडक नदी में डूबे रेलवे इंजीनियर राजेश रंजन का शव सोमवार को मिला। वह अपनी बहन के ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। स्नान करते समय डूब गए थे। एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया और शव मदन छपरा और...
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। गंडक नदी में बीते रविवार की सुबह दाहसंस्कार के दौरान डूबे रेलवे के इंजीनियर राजेश रंजन (36) का शव सोमवार को मिला। उनका शव मदन छपरा और फतेहाबाद गांव की सीमा के पास मिला। वहां से एसडीआरएफ की टीम कल्याणपुर घाट लेकर पहुंची। दारोगा सूर्यप्रकाश रंजन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, इंजीनियर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मेडिकल में शव पहुंचते ही रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पैतृक गांव पूर्वी चंपारण के चकिया लेकर चले गए, जहां दाहसंस्कार कर दिया गया।
गौरतलब है कि राजेश रंजन की बहन के ससुर भटौलिया निवासी अधिवक्ता रामकुमार सिंह (65) का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में राजेश रंजन शामिल होने आए थे। दाह संस्कार के बाद कल्याणपुर घाट पर स्नान करने के दौरान वे डूब गए थे। रविवार को एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की दो टीम और ग्रामीण के सहयोग से तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह साढ़े दस बजे उनका शव मदन छपरा और फतेहाबाद गांव की सीमा पर मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।