देवरियाकोठी में डूबने से अधेड़ की मौत
देवरियाकोठी के रामचंद्रपुर गांव में मस्तराम पुल के नीचे पानी में डूबने से 52 वर्षीय देवारी महतो की मौत हो गई। वह फसल देखने गए थे जब उनका पैर फिसल गया। ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 29 Sep 2025 06:05 PM

देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव स्थित मस्तराम पुल के नीचे सोमवार को पानी में डूबने से देवारी महतो (52) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मुखिया कुंदन कुमार ने बताया कि देवारी महतो पुल की तरफ फसल देखने गए थे। इसी बीच पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से मौत हो गई। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




