सरैया में आम के पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
सरैया के सिउरी गोपीनाथपुर में रघुनाथ सहनी (55) का शव बुधवार सुबह आम के पेड़ से लटका मिला। वह मंगलवार से गायब थे। उनकी बेटी ने बताया कि पापा खाना बनाने के लिए बाहर गए थे। स्थानीय पुलिस ने एफएसएल टीम को...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिउरी गोपीनाथपुर निवासी रघुनाथ सहनी (55) का बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटका हुआ शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर दल बल के साथ पहुंची प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष गरिमा ने मामले की छानबीन की। ग्रामीणों की मांग पर एसडीपीओ कुमार चंदन ने एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रघुनाथ सहनी अविवाहित पुत्री के साथ रहते थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। बेटा परदेस में रहता है। मंगलवार की शाम से वह गायब गए थे। बुधवार की सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित आम के पेड़ से उनका शव लटका हुआ मिला। गले में रस्सी बंधी हुई थी। कंधे पर गमछा रखा हुआ था। पैर पूरी तरह से जमीन पर था। लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाने का प्रयास किया गया है। इधर, प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा ने बताया कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
खाना बनाने के लिए बोलकर गए पापा वापस नहीं लौटे : रघुनाथ सहनी की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे पापा तेल खरीदकर दिये और बोले कि खाना बनाओ हम आते हैं। उसके बाद वे नहीं आये। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर पड़ोस की चाची किशुनी देवी के यहां जाकर बोले कि पापा नहीं आये हैं। उसके बाद किशुनी देवी भी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला। उसके बाद नेहा को अपने पास बुला लिया। सुबह में पता चला कि रघुनाथ सहनी का शव पेड़ से लटका हुआ है।
भतीजा की बीते गुरुवार को चाकू मारकर हुई थी हत्या : बीते सप्ताह गुरुवार को घटनास्थल के समीप ही नहर में रघुनाथ के भतीजा विकास सहनी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने विकास हत्याकांड के नामजद आरोपित पिता-पुत्र को जेल भेजा था। उस हत्या से जोड़ कर भी लोग कई तरह की चर्चा कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।