Tragic Accident Two Young Men Burn to Death in Tractor Fire After Collision with Electric Pole बेकाबू ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराया, चाचा-भतीजा जिंदा जले, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Two Young Men Burn to Death in Tractor Fire After Collision with Electric Pole

बेकाबू ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराया, चाचा-भतीजा जिंदा जले

सकरा वाजिद गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे दो युवकों की जलकर मौत हो गई। मृतक राहुल कुमार राय और रोहित कुमार राय चाचा-भतीजा थे। हादसा सुबह 11 बजे हुआ, जब ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Aug 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराया, चाचा-भतीजा जिंदा जले

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा वाजिद गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे पशु से बचने में बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से रघुनाथपुर दोनमा पंचायत के भठंडी निवासी अशोक राय के पुत्र चालक राहुल कुमार राय (19) और सुरेश राय के पुत्र रोहित कुमार राय (19) की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों चाचा व भतीजा था। रोहित कुमार राय इंटर का छात्र था, जबकि राहुल राय ट्रैक्टर का मालिक था। बताया जाता है कि टकराने के बाद इंसुलेटर टूट गया और तार लटककर ट्रैक्टर के संपर्क में आ गया।

ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर लाइट काटी गई। थाना से पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली एक जनप्रतिनिधि के निर्माणाधीन व्यावसायिक प्रतिष्ठान में मिट्टी भराई कार्य में लगी थी। सकरा वाजिद के मुखिया अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख मो. नूर आलम, मुख्य पार्षद मो. हैदर अली, बंधुआ मुक्ति मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिंकू देवी, सरपंच कुंदन तिवारी उर्फ छोटू ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इधर, थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि दो युवकों की जलकर मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।