पिकअप से कुचलकर युवक की मौत, सड़क जाम
- सरमस्तपुर जगशाला के समीप हादसा - नाश्ते की दुकान चलाता था प्रमोद सकरा, हिन्दुस्तान

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर जगशाला के समीप सोमवार की शाम पिकअप ने वार्ड सात निवासी नागेंद्र भगत के पुत्र प्रमोद भगत (35) को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, लोगों को समझा कर शांत कराया।
पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक केशोपुर हाट चौक पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था। दुकान बंद कर वह घर लौट रहा था। इसी दौरान पिकअप ने रौंद दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया, जिसे आसपास के लोग ढांढ़स बंधा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।