ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमेगा ब्लॉक से जहां-तहां फंसीं ट्रेनें

मेगा ब्लॉक से जहां-तहां फंसीं ट्रेनें

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी-गोरौल एवं भागवानपुर स्टेशन पर 7 से 17 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना...

मेगा ब्लॉक से जहां-तहां फंसीं ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 07 Apr 2019 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी-गोरौल एवं भागवानपुर स्टेशन पर 7 से 17 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है।

इससे पहले चल रहे प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से शनिवार को रेलखंड पर मेगा ब्लॉक था। इस कारण कुछ-कुछ घंटों पर कई बार ब्लॉक लिया गया। इससे मुजफ्फरपुर की ओर आने और हाजीपुर की ओर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों का परिचालन घंटों देरी से हुई। वैशाली सुपरफास्ट दो घंटे देरी से मुजफ्फरपुर से रवाना हुई। यह ट्रेन सुबह 11:15 बजे की जगह दोपहर 1:15 बजे खुली। मौर्य एक्सप्रेस दो घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस छह घंटे, सद्भावना एक्सप्रेस 9.40 घंटे, टाटा-छपरा दो घंटे, कर्मभूमि एक्सप्रेस पांच घंटे, स्वतंत्रता सेनानी दो घंटे देरी से जंक्शन पहुंची। ट्रेनों की देरी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

यही नहीं, मोतिहारी, सीतामढ़ी, नरकटियागंज, सीवान, समस्तीपुर की ओर जाने वाली पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन भी घंटों देरी से हुआ। मेगा ब्लॉक के कारण सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेन जहां-तहां घंटों खड़ीं रहीं।

वैशाली 17 तक नहीं आएगी मुजफ्फरपुर

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रविवार से 17 अप्रैल तक दर्जनों सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। वैशाली, मौर्य, टाटा-छपरा, बरौनी-ग्वालियर सहित कई ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर की बजाए शाहपुर पटोरी रूट से होगा। वहीं, बिहार संपर्क क्रांति सहित अन्य कई ट्रेनों का परिचालन मोतिहारी के रास्ते होगा। इस कारण अब यहां के यात्रियों को वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने के लिए हाजीपुर जाना होगा। रेल यात्रियों को बस के रास्ते बदले रूट के स्टेशनों पर पहुंचना होगा। इस कार्य के कारण 38 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें