ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआज तुर्की स्टेशन पर संपन्न होगा नन इंटरलॉकिंग कार्य

आज तुर्की स्टेशन पर संपन्न होगा नन इंटरलॉकिंग कार्य

तुर्की स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य शनिवार को संपन्न होगा। जबकि शुक्रवार की देर शाम रामदयालुनगर में नन इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न हुआ था। रविवार को कुढ़नी स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न हो जाएगा।...

आज तुर्की स्टेशन पर संपन्न होगा नन इंटरलॉकिंग कार्य
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 21 Apr 2018 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

तुर्की स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य शनिवार को संपन्न होगा। जबकि शुक्रवार की देर शाम रामदयालुनगर में नन इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न हुआ था। रविवार को कुढ़नी स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न हो जाएगा। नन इंटरलॉकिंग को लेकर घंटों तक रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा। सोमवार से दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। इसके साथ ही शेष बचे कुढ़नी से घोसवर के बीच 29 किमी सिंगल लाइन को डबल लाइन करने की कवायद तेज हो गई है। इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 43 किमी लंबी दोहरीकरण परियोजना के तहत 14 किमी नई रेल लाइन निर्माण कार्य रविवार को संपन्न हो जाएगा। जबकि हाजीपुर से घोसवर पांच किमी लाइन पूर्व में पूरी हो चुकी है। शेष 29 किमी कुढ़नी से घोसवर तक निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरे होने के आसार हैं। इस परियोजना की वास्तिवक लागत 367. 17 करोड़ रुपये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें