ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरतिरहुत के 87 अभ्यर्थियों का दारोगा बनना तय

तिरहुत के 87 अभ्यर्थियों का दारोगा बनना तय

तिरहुत रेंज के 87 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का दारोगा बनना तय लगभग तय हो गया है। रेंज के डीआईजी कार्यालय में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली के अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन किया गया। साथ ही...

तिरहुत के 87 अभ्यर्थियों का दारोगा बनना तय
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 03 May 2019 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

तिरहुत रेंज के 87 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का दारोगा बनना तय लगभग तय हो गया है। रेंज के डीआईजी कार्यालय में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली के अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन किया गया। साथ ही अभ्यर्थियों की फिर से शारीरिक माप ली गई। इस प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को दारोगा के पद पर नियुक्त कर राजगीर स्थित केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व आचरण आदि कागजात की जांच हुई। महिला पदाधिकारी के समक्ष महिला अभ्यर्थियों की जांच हुई। साथ ही बारी-बारी से पुरुष अभ्यर्थी भी पूरी प्रक्रिया से गुजरे। संभावना है कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बीते 22 अप्रैल को सीतामढ़ी व शिवहर, 24 अप्रैल को मुजफ्फरपुर और 25 अप्रैल को वैशाली के अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में हुई थी। इनमें शिवहर से एक, सीतामढ़ी से 16, वैशाली से 45 और मुजफ्फरपुर से 25 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें