टिकट टेंपरिंग गिरोह का शातिर हटिया में गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में जेनरल टिकट से छेड़छाड़ के मामले में हटिया (झारखंड) से एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जालसाज खास केमिकल का उपयोग कर टिकट पर अंकित अक्षरों को मिटा देता था और नए टिकट बना देता था।...
मुजप्फरपुर, वरीय संवाददाता जेनरल टिकट से छेड़छाड़ करने के मामले में टिकट टेंपरिंग गिरोह के एक शातिर को रांची से सटे हटिया (झारखंड) से पकड़ा गया है। हटिया आरपीएफ के ऑपरेशन में गिरफ्तारी हुई है। आरोपी पारू का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह सोमवार को मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर चार शातिरों को गिरफ्तार किया था। इनमें उमेश सहनी (गोकुला, पारू), दशरथ सहनी व संतोष साह (अजितपुर, सरैया) और विगू राम (बेलसर, वैशाली) शामिल हैं।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक जेनरल टिकट खरीद कर खास केमिकल के जरिए उस पर अंकित अक्षर को मिटाकर माइक्रो मुहर के जरिए टेंपरिंग करते हुए जालसाज दूसरे स्टेशनों से जुड़ा टिकट बना देते थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से बरामद 30 जेनरल टिकटों में से अधिकतर मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू से जुड़े हुए थे। इस मामले में गिरोह के नेटवर्क के बारे में तफ्तीश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।