Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTicket Tampering Gang RPF Arrests Notorious Member in Jharkhand

टिकट टेंपरिंग गिरोह का शातिर हटिया में गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में जेनरल टिकट से छेड़छाड़ के मामले में हटिया (झारखंड) से एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जालसाज खास केमिकल का उपयोग कर टिकट पर अंकित अक्षरों को मिटा देता था और नए टिकट बना देता था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 9 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

मुजप्फरपुर, वरीय संवाददाता जेनरल टिकट से छेड़छाड़ करने के मामले में टिकट टेंपरिंग गिरोह के एक शातिर को रांची से सटे हटिया (झारखंड) से पकड़ा गया है। हटिया आरपीएफ के ऑपरेशन में गिरफ्तारी हुई है। आरोपी पारू का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह सोमवार को मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर चार शातिरों को गिरफ्तार किया था। इनमें उमेश सहनी (गोकुला, पारू), दशरथ सहनी व संतोष साह (अजितपुर, सरैया) और विगू राम (बेलसर, वैशाली) शामिल हैं।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के मुताबिक जेनरल टिकट खरीद कर खास केमिकल के जरिए उस पर अंकित अक्षर को मिटाकर माइक्रो मुहर के जरिए टेंपरिंग करते हुए जालसाज दूसरे स्टेशनों से जुड़ा टिकट बना देते थे। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से बरामद 30 जेनरल टिकटों में से अधिकतर मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू से जुड़े हुए थे। इस मामले में गिरोह के नेटवर्क के बारे में तफ्तीश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें