Third Tender Issued for Incomplete Sikandarpur Stadium Construction in Muzaffarpur सिकंदरपुर स्टेडियम के निर्माण को लेकर तीसरी बार निकला टेंडर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThird Tender Issued for Incomplete Sikandarpur Stadium Construction in Muzaffarpur

सिकंदरपुर स्टेडियम के निर्माण को लेकर तीसरी बार निकला टेंडर

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के तहत सिकंदरपुर स्टेडियम के बचे 47 प्रतिशत काम के लिए तीसरी बार टेंडर निकाला गया है। अंतिम तिथि 20 जनवरी है। निर्माण कार्य पर लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले दो बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on
सिकंदरपुर स्टेडियम के निर्माण को लेकर तीसरी बार निकला टेंडर

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणाधीन सिकंदरपुर स्टेडियम के बचे 47 प्रतिशत काम को पूरा करने के लिए तीसरी बार टेंडर निकाला गया है। इसमें भाग लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। निर्माण कार्य पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

काम में सुस्ती व अन्य कारणों से पूर्व में कार्यरत निर्माण एजेंसी को डीवार किए जाने के बाद स्मार्ट सिटी के स्तर से दो बार टेंडर निकाले गए। पहलीबार किसी एजेंसी ने रुचि नहीं दिखाई। दूसरी बार दो आवेदकों में एक का आवेदन तकनीकी कारणों से खारिज हो गया था। हाल ही में हुई स्मार्ट सिटी के बोर्ड की बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने इस परियोजना की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी विक्रम विरकर को तीसरी बार टेंडर निकालने के निर्देश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।