चोरों ने मंदिर व दुकानों को बनाया निशाना
साहेबगंज। थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव में कुंवारी देवी चौक के पास शुक्रवार की रात चोरों ने मंदिर, पान और साइकिल दुकान को निशाना बनाया। लगभग 25...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 21 Jan 2023 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें
साहेबगंज। थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव में कुंवारी देवी चौक के पास शुक्रवार की रात चोरों ने मंदिर, पान और साइकिल दुकान को निशाना बनाया। लगभग 25 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। शनिवार को थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। ग्रामीण रविरंजन मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मंदिर के पुजारी मंजीत मिश्रा ने मंदिर में चोरी होने की सूचना दी। चोरों ने म्यूजिक सिस्टम, तीन हजार रुपये व चापाकल चोरी कर ली। मुकेश भगत की पान दुकान से पांच हजार की सामग्री और अजय ठाकुर की साइकिल रिपेयरिंग दुकान से हजारों रुपये के टायर, ट्यूब, ताले, चेन व औजार चुरा लिए।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
