ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमीनापुर में बैंक की शाखा का ग्रिल तोड़ घुसे चोर, कैश सुरक्षित

मीनापुर में बैंक की शाखा का ग्रिल तोड़ घुसे चोर, कैश सुरक्षित

मीनापुर हिन्दुस्तान संवाददाता संवाददाता सिवाईपट्टी थाना के बनघारा में स्थित इंडियन बैक के खिड़क का छड़ काट कर सोमवार की रात चोर बैंक के भीतर प्रवेस कर गया और भीतर लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया है।...

मीनापुर में बैंक की शाखा का ग्रिल तोड़ घुसे चोर, कैश सुरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 12 May 2020 08:37 PM
ऐप पर पढ़ें

सिवाईपट्टी थाना के बनघारा में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में सोमवार देर रात अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया। बैंक की दीवार की तरफ बनी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद सभी काउंटर समेत चप्पे-चप्पे को खंगाला। लेकिन, चोरी किए जाने लायक कोई सामान नहीं मिला। बैंक में भीतर लगे दो सीसीटीवी कैमरे को रॉड से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कैश या अन्य कीमती सामान हाथ नहीं लगने पर चोर उसी रास्ते भाग गए। मंगलवार की सुबह वहां से एक दुकानदार ने शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को कॉल कर बताया कि खिड़का का ग्रिल टूटा हुआ है। वे भागते हुए पहुंचे और बैंक का गेट खोलकर भीतर छानबीन की। पाया कि सभी सामान सुरक्षित है। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चोरों का छूट गया हेलमेट पुलिस जांच में बैंक से एक हेलमेट बरामद किया गया। छानबीन में पता लगा कि यह चोरों का छूट गया है। थानेदार ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया। इसे जांच को आए कुत्ते को सुंघाया गया। वह बैंक के बाहर इधर-उधर भागता रहा। लेकिन, कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस संबंध में बैंक प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि कैश और सामान सुरक्षित है। बैंक के गार्ड का वर्दी गायब पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि चोर इसे लेकर भाग गए होंगे। जांच में स्ट्रांग रूम को तोड़ने का नुकसान पहुंचाने का कोई प्रमाण नहीं मिला। कैमरा का पावर सप्लाई हो जाता बंद इंडियन बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि इस शाखा में एक ही जगह पर सीसीटीवी कैमरा, पंखा और बिजली का स्वीच है। शाम में बैंक बंद होने पर जो भी पंखा और बिजली के स्वीच को ऑफ करते हैं। वे कैमरा का पावर स्वीच भी बंद कर दे रहे हैं। यह चूक हो रही है, इसका निवारण किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कैमरा का पावर बंद होने के कारण कुछ रिकार्ड नहीं हुआ है। बैंक के गार्ड से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई है। आगे कार्रवाई चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें