Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThief Arrested After Stealing Mobile from Passenger on Train in Muzaffarpur
ट्रेन से मोबाइल झपटकर कूदा चोर, गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में एक चोर ने ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री का मोबाइल झपट लिया। आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। चोर के पास से 40 हजार का मोबाइल और दो कीपैड मिले। आरोपी अंकित कुमार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 9 Dec 2024 09:54 PM
मुजफ्फरपुर। जंक्शन से ट्रेन खुलते ही सोमवार की दोपहर यात्री की मोबाइल झपटकर चोर ट्रेन से कूद गया। हालांकि आरपीएफ दस्ते ने खदेड़ कर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पटरी से सटे बटलर के पीछे मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी क्रम में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (नंबर 15232) से कूदकर भाग रहे चोर को देखा तो उसका पीछा कर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से 40 हजार का एक मोबाइल व दो कीपैड मिले। गिरफ्तार चोर अंकित कुमार (आधारपुर, समस्तीपुर) को पूछताछ के बाद रेल पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।