ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइन लोगों को भी मिलना चाहिए आरक्षण

इन लोगों को भी मिलना चाहिए आरक्षण

सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण के दायरे में लाने के लिये शोषित समाज सेवा समिति (एस-4) के बैनर तले अभियान शुरू हुआ...

इन लोगों को भी मिलना चाहिए आरक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 04 Nov 2018 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण के दायरे में लाने के लिये शोषित समाज सेवा समिति (एस-4) के बैनर तले अभियान शुरू हुआ है। समिति सह संयोजक व गया निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि इसके लिए सभी जिले में लोगों को एकजुट कर रहे हैं, ताकि सरकार तक अपनी बात रख सकें। सर्किट हाउस में प्रेस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद सामान्य वर्ग में एक बड़ी आबादी भूमिहीन हुई है। इसके कारण शैक्षणिक हालत भी बिगड़ी है। 50 फीसदी में सामान्य वर्ग के साथ मुस्लिमों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर भी सवर्ण आरक्षण को लागू करने व आयोग के गठन की भी मांग की। मौके पर प्रांतीय नेता अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रघुवर दयाल सिंह, हरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, राजनारायण शर्मा, राजीव मिश्रा, अवधेश ठाकुर, राधेश्याम सिंह, गौरव शर्मा, अभय सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें