ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइन बच्चों को खेलकूद के माध्यम से दी जाएगी शिक्षा

इन बच्चों को खेलकूद के माध्यम से दी जाएगी शिक्षा

आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे अब खेल-खेल में शिक्षा लेंगे। इनकी शिक्षा को मनोरंजक बनाने के लिए इन्हें खेलकूद के माध्यम से शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है। आईसीडीएस विभाग ने इस संबंध में डीपीओ व...

इन बच्चों को खेलकूद के माध्यम से दी जाएगी शिक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 11 May 2018 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चे अब खेल-खेल में शिक्षा लेंगे। इनकी शिक्षा को मनोरंजक बनाने के लिए इन्हें खेलकूद के माध्यम से शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है। आईसीडीएस विभाग ने इस संबंध में डीपीओ व सीडीपीओ को पत्र लिखकर आदेश दिया है। आदेश के बाद सभी सीडीपीओ को बैठक कर बच्चों को खेलकूद से शिक्षा दिलवाने का आदेश किया गया है। डीपीओ मो. कबीर ने बताया कि स्कूल पूर्व शिक्षा देने को तो पाठयक्रम है। इन पाठयक्रम से जुड़ी बातों को खेलकूद के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाएगा। बच्चों को खुद के और परिवार के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें बोलचाल के तरीके भी सिखाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें