ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरइसलिए अनशन पर बैठे शिक्षक, तबियत बिगड़ी

इसलिए अनशन पर बैठे शिक्षक, तबियत बिगड़ी

वेतन समेत अन्य मांग को लेकर अनशन पर बैठे शिक्षकों में एक शिक्षक की तबियत देर रात बिगड़...

इसलिए अनशन पर बैठे शिक्षक, तबियत बिगड़ी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 21 Feb 2018 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

वेतन समेत अन्य मांग को लेकर अनशन पर बैठे शिक्षकों में एक शिक्षक की तबियत देर रात बिगड़ गई। शिक्षकों ने आनन-फानन में उक्त शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक मंगलवार को स्थापना कार्यालय में अनशन पर बैठे। टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न प्रखंड के शिक्षकों ने अनशन शुरू किया। देर रात शिक्षक कन्हैयालाल झा की तबियत बिगड़ गई। शिक्षकों ने कहा कि भूखा रहने से उनकी तबियत बिगड़ी है। शिक्षक इसके बाद रात में भी अनशन पर बैठे रहे। कन्हैयालाल झा, निशांत कुमार,शंशाक, कृष्णमोहन शर्मा आदि शिक्षकों ने कहा कि डीपीओ स्थापना की उदासीनता के कारण और बीईओ की लापरवाही से हम शिक्षक भूखों मरने के कगार पर हैं। पारू प्रखंड की बीईओ पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। टीईटी जांच के नाम पर लगातार शिक्षकों का शोषण हो रहा है। शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक यह अनशन चलता रहेगा।

नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आत्मदाह:

शिक्षकों से मिलने पहुंचे डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने मांग पत्र को देखा। डीपीओ ने उक्त बीईओ पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीपीओ के आश्वासन पर शिक्षकों ने लिखित आदेश निकालने की मांग की। डीपीओ के अगले दिन आदेश निकालने की बात पर शिक्षक आक्रोशित हो उठे। वेदप्रकाश, नीरज कुमार आदि ने कहा कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो हम आत्मदाह करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें