ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरएसएलसी न रहने पर इंटर में होगा प्रोविजनल एडमिशन, कई कॉलेजों ने गाइडलाइन जारी की

एसएलसी न रहने पर इंटर में होगा प्रोविजनल एडमिशन, कई कॉलेजों ने गाइडलाइन जारी की

इंटर में एडमिशन को लेकर शहर के कई कॉलेजों ने बुधवार को गाइडलाइन जारी की है। इसमें एडमिशन के दौरान छात्र-छात्राओं को पांच तरह के कागजात लाने होंगे। इसमें आठ तरह के कागजात एडमिशन के समय लाना अनिवार्य...

एसएलसी न रहने पर इंटर में होगा प्रोविजनल एडमिशन, कई कॉलेजों ने गाइडलाइन जारी की
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताWed, 05 Aug 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर में एडमिशन को लेकर शहर के कई कॉलेजों ने बुधवार को गाइडलाइन जारी की है। इसमें एडमिशन के दौरान छात्र-छात्राओं को पांच तरह के कागजात लाने होंगे। इसमें आठ तरह के कागजात एडमिशन के समय लाना अनिवार्य होगा। इसमें अगर छात्रों के पास मैट्रिक  के मार्क्सशीट की मूल कॉपी और सीएलसी न होने पर प्रोविजनल एडमिशन लिया जाएगा। लेकिन स्थिति सामान्य होने पर कॉलेज में लाना अनिवार्य होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सात अगस्त को इंटर में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होना है। इसी को लेकर कई कॉलेजों की ओर से छात्रों को कागजात लाने के लिए सूची जारी की गई है। इसमें कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म, इंटीमेशन फॉर्म, मैट्रिक का  अंक प्रमाण पत्र (मूल/नेट की प्रति), मैट्रिक पंजीयन पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण  पत्र, पांच पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा छात्र को अपना मोबाइल नंबर निश्चित रूप से देना होगा। लोहिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रेवती रमण ने कहा कि छात्र के पास सीएलसी नहीं होगा तो प्रोविजनल एडमिशन लिया जाएगा। स्थिति सामान्य होने पर छात्र को सीएलसी कॉलेज में जमा करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें