Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTheft at Schools Rs 50 000 Worth of Goods Stolen from Mustafa Ganj and Jhitkahiya Schools

दो स्कूलों का ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी
संक्षेप: मीनापुर के मुस्तफागंज मध्य विद्यालय और झिटकहियां प्राथमिक विद्यालय में रविवार रात चोरी हुई। चोरों ने 50 हजार रुपये का सामान चुराया, जिसमें चार क्विंटल चावल और बर्तन शामिल हैं। प्रधानाचार्य और प्रधान...
Mon, 18 Aug 2025 07:24 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
मीनापुर। थाना क्षेत्र स्थित मुस्तफागंज मध्य विद्यालय और झिटकहियां प्राथमिक विद्यालय का रविवार की रात ताला तोड़कर चोरों ने करीब 50 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। मामले को लेकर मध्य विद्यालय मुस्तफागंज के प्रधानाचार्य सदयकांत आलोक ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें चार क्विंटल चावल और बर्तन की चोरी की बात कही है। वहीं, झिटकहियां प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक उमेश साह ने पुलिस को सूचना दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक बोरी चावल और लाउडस्पीकर की चोरी कर ली गई है। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




