ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार मुजफ्फरपुरबाइक चोरी के आरोप में युवक को पीटकर किया अधमरा

बाइक चोरी के आरोप में युवक को पीटकर किया अधमरा

बालूघाट मोहल्ला में कोयला कारोबारी अनिल सिंह के घर से शनिवार की रात करीब आठ बजे बाइक चोरी का प्रयास करने के आरोप में धराए कांटी के एक युवक को पकड़...

बाइक चोरी के आरोप में युवक को पीटकर किया अधमरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 10 Sep 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

बालूघाट मोहल्ला में कोयला कारोबारी अनिल सिंह के घर से शनिवार की रात करीब आठ बजे बाइक चोरी का प्रयास करने के आरोप में धराए कांटी के एक युवक को पकड़ लिया गया। भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे वह अधमरा हो गया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल सिंह के आवासीय परिसर से बाइक को मास्टर चाबी से खोलकर युवक ले जा रहा था। उसे देखकर शोर मचाया गया। भीड़ ने युवक को घेर लिया। उसके पास से मास्टर चाबी, मोबाइल, लाइसेंस और टेलीफोन नंबर लिखी एक पॉकेट डायरी मिली। डायरी में कई पुलिस अधिकारियों के भी नंबर हैं। उसके मोबाइल में भी पुलिसकर्मियों का नंबर है। भीड़ की पिटाई के दौरान भी वह किसी पुलिसकर्मी को कॉल लगा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल सिंह के घर से बाइक चोरी के प्रयास से आधा घंटा पहले किराना व्यवसायी भरत सिंह के आवास से बाइक चोरी हो गई थी। सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि युवक को अचेतावस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया। काफी खून बह रहा था। सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद रेफर होने पर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।