तेजस्वी कर रहे सूबे की बेहतरी की बात: अनिल शंकर
मुशहरी प्रखंड के रोहुआ गांव में शनिवार को राजद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रमई राम के पक्ष में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र राजद...

मुशहरी प्रखंड के रोहुआ गांव में शनिवार को राजद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रमई राम के पक्ष में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र राजद के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर सिंह ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में नौकरी, व्यवसाय, रोजगार, राजनीति समेत सामाजिक न्याय के मामलों में जातिवाद की गई।
दुर्घटना में मौत पर अगर दलित महादलित समुदाय को नौकरी दी जा सकती है तो सवर्ण गरीबों को क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवा हैं। नई सोच के साथ सरकार चलाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कमाई, दवाई, सिंचाई और पढ़ाई के मुद्दे पर बात की। प्रदेश के हर तबके की बेहतरी की बात कह रहे हैं। बोचहां में उन्होंने रमई राम को सर्वसुलभ नेता बताया और कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो उसमें रमई राम मुख्य भूमिका में होंगे।
