ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरविवि की स्थिति व व्यवस्था को सुधारने में सभी करें सहयोग

विवि की स्थिति व व्यवस्था को सुधारने में सभी करें सहयोग

विवि की स्थिति हर क्षेत्र में बिगड़ी हुई है। इसके लिए कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग की जरूरत...

विवि की स्थिति व व्यवस्था को सुधारने में सभी करें सहयोग
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 10 May 2018 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की साख को बचाना चुनौती है। विवि की स्थिति हर क्षेत्र में बिगड़ी हुई है। इसके लिए कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग की जरूरत है। ये बातें कुलसचिव डॉ. विवेकानंद शुक्ला ने गुरुवार को तमाम कर्मचारियों के साथ बैठक करके कही। उन्होंने विवि प्रशासनिक भवन व पीजी विभागों के तमाम कर्मचारियों को बैठक के लिए सीनेट हॉल में बुलाया था। कुलसचिव ने कहा कि विवि के सामने कई समस्याएं लगातार आ रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि दोषारोपण के बदले आप लोग काम करें। विवि की स्थिति व व्यवस्था को सुधारने में सहयोग करें। कुलसचिव ने कहा कि मामले लंबित रखने के कारण कुलपति व कुलसचिव को कोर्ट व राज्य सूचना आयोग में खड़ा होना पड़ रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी भी समय से कार्यालय नहीं आते। अगर पूरा समय देंगे तो काम तेजी से बढ़ेगा। कुलसचिव ने कहा कि विवि को रास्ते पर लाने के लिए आपलोग सहयोग करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें