ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमड़वन में आधार बनवाने पहुंची महिलाओं का हंगामा

मड़वन में आधार बनवाने पहुंची महिलाओं का हंगामा

प्रखंड कार्यालय में बुधवार को आधार बनवाने आयी दो महिलाएं लाइन में लगने को लेकर आपस में भीड़ गई। इसके बाद वहां लाइन में खड़ी अन्य महिलाएं भी जमकर हंगामा करने लगी। इस दौरान महिलाओं के बीच हाथापाई भी...

मड़वन में आधार बनवाने पहुंची महिलाओं का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 03 Jul 2019 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय में बुधवार को आधार बनवाने आयी दो महिलाएं लाइन में लगने को लेकर आपस में भीड़ गई। इसके बाद वहां लाइन में खड़ी अन्य महिलाएं भी जमकर हंगामा करने लगी। इस दौरान महिलाओं के बीच हाथापाई भी हुई। इससे कुछ देर के लिए वहां काम भी बाधित हो गया। बाद में मुखिया विकास कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल बुधवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग केंद्र पर पहुंचे थे। इनमें महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगवाया गया। इस बीच कुछ लोग बिना लाइन में लगे ही अंदर घुसकर अपना काम करवाने लगे। वहां मौजूद राखी देवी, सविता देवी, आरती देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, मुन्नी देवी आदि ने बताया कि चिलचिलाती धूप में हमलोग छोटे बच्चे को लेकर दो-दो घंटे से खड़े हैं। जो बाद में आ रहे है वे जबरदस्ती अपना काम करवाकर जा रहे हैं। उधर, बीडीओ अरशद रजा खान ने बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण परेशानी हुई है। मुखिया ने कहा कि आधार बनवाने के लिए दूर-दराज से लोग यहां आते हैं। शेड के लिए पंचायत समिति की बैठक में मुद्दा उठाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें