ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसोशल डिस्टेंस से चार गुना कम हो जाता संक्रमण का खतरा

सोशल डिस्टेंस से चार गुना कम हो जाता संक्रमण का खतरा

कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बेहतर माना जा रहा है। इस बारे में डब्ल्यूएचओ ने एक पोस्टर जारी किया...

सोशल डिस्टेंस से चार गुना कम हो जाता संक्रमण का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 09 Oct 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बेहतर माना जा रहा है। इस बारे में डब्ल्यूएचओ ने एक पोस्टर जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पोस्टर को उत्तर बिहार में भीड़-भाड़ वाले स्थानों का लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है अस्पताल, मतदान केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों पर इस पोस्टर को लगाया जाएगा। एक मीटर की दूरी रहने पर कोरोना संक्रमण का खतरा चार गुना तक कम हो जाता है। इससे कम दूरी पर संक्रमण का खतरा 13 फीसदी रहता है। एक मीटर से ज्यादा दूरी पर संक्रमण का खतरा तीन फीसद रहता है। मास्क उपयोग करने से संक्रमण का खतरा कम रहता है। मास्क का उपयोग नहीं करने खतरा 16 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें