पहले से जमा सूखा भोजन खत्म होने लगा
पहले से जमा सूखा भोजन खत्म होने लगा

औराई में लगातार सातवें दिन गुरुवार को भी लखनदेई व मनुषमारा के जलस्तर में वृद्धि होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पहले से जमा सूखा भोजन खत्म होने लगा है। चावल-आटा रहते हुए खाना नहीं बन पा रहा है। जलावन व रसोई गैस की व्यवस्था बाढ़ पीडितों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हजारों की आबादी के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। ईंशाफ मंच के आफताब आलम ने बताया कि विस्था, कोठ टोला राजखंड, संभुता डीह टोला, उसरी बेसी, हरपुर बेसी, बैद्यनाथ बेसी, घुसुकपुर टोला रामखेतारी, खेतलपुर डीह, पर्री मांझी टोला, गंगेया, बसतपुर, घनश्यामपुर, नयागांव चौधरी व पासवान टोला, परसामा टोला समेत 41 गांवों में लोगों के निकलने का कोई रास्ता कहीं से नहीं बचा है।
