ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसिविल सर्जन को सूचना दिए बगैर हुआ था आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन

सिविल सर्जन को सूचना दिए बगैर हुआ था आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन

सीएस को सूचना दिए बगैर आई हॉस्पिटल में हुआ था ऑपरेशन प्रबंधन को बताया

सिविल सर्जन को सूचना दिए बगैर हुआ था आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 12 Jul 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता।

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में बीते साल मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान मरीजों की आंख की रोशनी चले जाने के मामले में सिविल सर्जन ने हाईकोर्ट के आदेश पर हलफनामा दायर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मरीजों की आंख के ऑपरेशन से पहले सिविल सर्जन कार्यालय को न तो सूचना दी गई थी और न ही अनुमति ली गई थी।

हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सिविल सर्जन को स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट्स दाखिल करने का आदेश दिया था। हलफनामे में सिविल सर्जन ने कहा है कि 22 नवम्बर से 27 नवम्बर तक हॉस्पिटल में ऑपरेशन का अभियान चलाया गया। घटना के बाद गठित जांच कमेटी ने पाया कि ऑपरेशन के वक्त ऑपरेशन थियेटर में उचित व्यवस्थाएं नहीं थीं। इतना ही नहींे, आंख के ऑपरेशन के लिए उपयुक्त दक्ष चिकित्सक भी नहीं थे। सिविल सर्जन ने कहा है कि इस घटना में सिविल सर्जन या उनके मातहत किसी अधिकारी या कर्मचारी की कोई भूमिका नहीं है। उल्लेखनीय हैकि हाल ही में आई हॉस्पिटल प्रबंधन ने सिविल सर्जन को ओपीडी खोलने के लिए आवेदन दिया है। इस पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े