ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरशाम होते ही जगमगाया अमर शहीद का फांसी स्थल

शाम होते ही जगमगाया अमर शहीद का फांसी स्थल

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस की संध्या पर बुधवार...

शाम होते ही जगमगाया अमर शहीद का फांसी स्थल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 11 Aug 2022 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।

अमर शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस की संध्या पर बुधवार की शाम रंगीन बल्बों की रोशनी में सेंट्रल जेल जगमगा उठा। अमर शहीद के फांसी स्थल से लेकर उनके सेल तक को जेल प्रशासन ने फूल-पत्तियों से सजाया है। फांसी स्थल से लेकर सेल तक लोहबान के धुएं की खुशबू फैलती रही। इसके साथ ही जेल में अन्य वार्डों को भी सजाया गया है।

शहीद खुदीराम बोस को 11 अगस्त की अहले सुबह फांसी दी गई थी। अमर शहीद को 4.02 बजे सेल से निकालकर फांसी स्थल पर ले जाया गया था। इसलिए 4.02 बजे सेल में माल्यार्पण किया जायेगा और 4.20 बजे फांसी स्थल पर माल्यार्पण किया जाएगा। 4.30 बजे सभी लोग मौन रखकर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 4.40 बजे जेल परिसर में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। फांसी स्थल पर मौन श्रद्धांजलि से पूर्व मिदनापुर से आए परिवार व गांव के लोग अमर शहीद का गीत-एक बार विदाई देऊ मां, घूरे आसी। हांसी-हांसी पौरबेन फांसी, देखबीन जगोत बासी..देखबीन जगोत वासी...गीत गायेंगे। हर साल मिदनापुर के सुब्रतो बनर्जी यह गीत फांसी स्थल पर गाते हैं। इस कार्यक्रम में आईजी, डीएम, एसएसपी व अन्य वरीय पुलिस अधिकारी से लेकर जेल के तमाम अधिकारी शामिल होते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें