ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरट्रेनों पर दिखेगा वैशाली व गया का गौरवशाली इतिहास

ट्रेनों पर दिखेगा वैशाली व गया का गौरवशाली इतिहास

ट्रेनों के माध्यम से देशवासी बिहार के गौरवशाली इतिहास से रू-ब-रू होंगे। इसके लिए रेलवे ने बरौनी वाया मुजफ्फरपुर नई दिल्ली तक चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा राजेंद्रनगर टर्मिनल व नई...

ट्रेनों पर दिखेगा वैशाली व गया का गौरवशाली इतिहास
चंदन चौधरी,मुजफ्फरपुरMon, 22 Oct 2018 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों के माध्यम से देशवासी बिहार के गौरवशाली इतिहास से रू-ब-रू होंगे। इसके लिए रेलवे ने बरौनी वाया मुजफ्फरपुर नई दिल्ली तक चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा राजेंद्रनगर टर्मिनल व नई दिल्ली के बीच चलने वाली पटना राजधानी एक्सप्रेस का चयन किया है। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर लिच्छवी गणराज्य के मुख्य नगर वैशाली से जुड़ीं ऐतिहासिक कृतियों को दर्शाया जाएगा। जबकि पटना राजधानी एक्सप्रेस पर ऐतिहासिक मगध के प्रमुख नगर गया से जुड़े धरोहर दिखेंगे।

उक्त दिशा में पूर्व मध्य रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। यह कवायद रेलवे ने बिहार के ऐतिहासिक धरोहरों को नई पहचान दिलाने के लिए शुरू की है। वैशाली सुपरफास्ट पर भगवान बुद्ध व महावीर से जुड़े प्रसंगों के अलावा अशोक स्तंभ, बौद्ध स्तूप, विश्वशांति स्तूप आदि की आकृतियां दिखेंगी। साथ ही लिच्छवी गणराज्य व आम्रपाली की महानता को बताया जाएगा। जबकि पटना राजधानी एक्सप्रेस पर फल्गु नदी व उससे जुड़ी ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व, बोधी वृक्ष, विष्णुपद मंदिर, सूर्य मंदिर के साथ मगध शासन से जुड़े दृश्यों को उकेरा जाएगा। सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा ने बताया कि वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर वैशाली गणराज्य की विरासत को दिखाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें