ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनवरात्र के चौथे दिन चौथे स्वरूप कूष्मांडा की हुई पूजा -अर्चना

नवरात्र के चौथे दिन चौथे स्वरूप कूष्मांडा की हुई पूजा -अर्चना

नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा -अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने विभिन्न रोगों से...

नवरात्र के चौथे दिन चौथे स्वरूप कूष्मांडा की हुई पूजा -अर्चना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 13 Oct 2018 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा-अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने विभिन्न रोगों से छुटकारा पाने की माता से प्रार्थना की। उधर, मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए साधक मंत्रोच्चारण के साथ जप करने में पूरे दिन जुटे रहे। दुर्गा सप्तशती पाठ, चालीसा व बीज मंत्रों के उच्चारण से मंदिर के साथ घर का माहौल भक्तिमय रहा। शाम में आरती करने को श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगेगी। क्लब रोड स्थित राज राजेश्वरी देवी मंदिर, गोलारोड दुर्गा मंदिर, गरीबस्थान मंदिर, पक्की सराय स्थित बग्लामुखी मंदिर, सिकंदरपुर स्थित नवदुर्गा व काली मंदिर, धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर, कालीबाड़ी रोड स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, बीएमपी 6 स्थित दुर्गा मंदिर, ब्रह्मपुरा दुर्गा स्थान, बैरिया दुर्गा मंदिर, कलमबाग चौक मां वैष्णो माता मंदिर व ब्रह्मपुरा स्थित सर्वेश्वरनाथ सह महामाया आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें