ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरखरमास खत्म होते बजी साल की पहली शहनाई

खरमास खत्म होते बजी साल की पहली शहनाई

मकर संक्रांति के साथ ही एक माह का खरमास खत्म हो चुका है। शादी-विवाह का रुका सिलसिला फिर शुरू हो चुका...

खरमास खत्म होते बजी साल की पहली शहनाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 17 Jan 2019 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति के साथ ही एक माह का खरमास खत्म हो चुका है। शादी-विवाह का रुका सिलसिला फिर शुरू हो चुका है। 15 जनवरी से मांगलिक कार्य होने लगे हैं। मगर पहला लग्न 17 जनवरी को होने से नये साल में पहली बार शहनाई गुरुवार को बजी। विभिन्न गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे बैंड-बाजा व बारातियों के धूम-धड़ाके से गुलजार हो गये। 14 मार्च तक शादी का सिलसिला जारी रहेगा। इसके एक माह के अंतराल के बाद 15 अप्रैल से शादी की शहनाई बजेगी जो जुलाई में विराम लेगी। इसके बाद नवंबर से लग्न शुरू होगा। उधर, मांगलिक कार्य को लेकर बाजार भी गुलजार हो रहा है। हर जगह खरीदारों की चहल-पहल से रौनक छा गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें