ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरEC ने जिलों से मांगा स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का ब्योरा, डीएम व एसपी को स्थल निरीक्षण कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश

EC ने जिलों से मांगा स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का ब्योरा, डीएम व एसपी को स्थल निरीक्षण कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का प्रस्ताव मांगा है। आयोग ने कहा है कि स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल सुविधा व सुरक्षा के ख्याल से शहर में ही...

EC ने जिलों से मांगा स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का ब्योरा, डीएम व एसपी को स्थल निरीक्षण कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाताWed, 19 Aug 2020 11:33 AM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों से स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का प्रस्ताव मांगा है। आयोग ने कहा है कि स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल सुविधा व सुरक्षा के ख्याल से शहर में ही होने चाहिए। डीएम व एसपी को स्थल निरीक्षण कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।  
चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों को चुनाव तैयारी तेज करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों से विधानसभा चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का प्रस्ताव व ब्योरा भी तलब किया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से शहर में ही स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल रखना उचित है। दिए गए प्रस्ताव में इसका ख्याल रखा जाये। संबंधित जिलों के डीएम व एसपी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने को भी कहा गया है। प्रस्ताव के साथ स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की चौहद्दी, नक्शा व उसका परिमाप भी देना है। स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की मापी पर इस बार इसलिए ध्यान दिया जा रहा है, कि कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा सके।
 उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में अबतक लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अहियापुर स्थित बाजार समिति में ही स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाया जाता रहा है। वर्तमान विधानसभा चुनाव के लिए जिले में निर्णय होना बाकी है। उप निर्वाचन अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन स्थल निर्धारण की तैयारी में है।

मॉक पोल कर की गई ईवीएम की जांच
विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत प्रशासनिक स्तर पर कई पहल शुरू है। जिले के सभी विभागों से चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की सूची मांग ली गई है। इसके बाद जिले को आवंटित सभी ईवीएम व वीवी पैट की फर्स्ट लेबल चेकिंग भी कर ली गई है। तीसरे चरण में मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर मॉक पोल भी किया गया। मॉक पोल कर प्रशासन ने आश्वस्त होने का प्रयास किया कि चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आ पाये। इस क्रम में कई ईवीएम व वीवी पैट की जांच की गई। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मॉक पोल करने के बाद इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से निर्वाचन विभाग को भेजी जाएगी।

पूर्णिया में दो कॉलेजों में हो सकती है मतगणना
पूर्णिया में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मतगणना के लिए अधिक भवनों व विस्तृत क्षेत्र की जरूरत होगी। हर चुनाव में पूर्णिया कॉलेज में ही मतगणना होती रही है। इस बार पूर्णिया कॉलेज के अलावा महिला कॉलेज में भी मतगणना हो सकती है। बता दें कि पूर्णिया जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। पूर्णिया में अनुमंडलवार मतगणना केंद्र बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन अब जिला में ही दो अलग-अलग स्थानों पर मतगणना की संभावना है।

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें