ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबंदियों की कलाई रही सूनी, बहनें जेल गेट से ही लौटीं

बंदियों की कलाई रही सूनी, बहनें जेल गेट से ही लौटीं

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बंदियों की कलाई सोमवार को सूनी रह गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बंदियों को राखी नहीं बांधी जा सकी। बंदियों की बहनों को जेल के मेन गेट से ही मायूस होकर...

बंदियों की कलाई रही सूनी, बहनें जेल गेट से ही लौटीं
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 04 Aug 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बंदियों की कलाई सोमवार को सूनी रह गई। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बंदियों को राखी नहीं बांधी जा सकी। बंदियों की बहनों को जेल के मेन गेट से ही मायूस होकर लौटना पड़ा। वे सुबह से ही जेल के पास पहुंचने लगी थीं। लेकिन, मुलाकाती बंद होने की वजह से जेल प्रशासन ने इस बार जेल में बंद बंदियों को राखी बंधवाने की अनुमति नहीं दी। हालांकि, कई बंदियों की राखी पोस्ट से जेल पहुंची। इसे शाम में बंदियों को सैनेटाइज आदि करके दिया गया। जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि मुलाकाती बंद है। मुख्यालय से मुलाकाती खोलने से संबंधित कोई आदेश-निर्देश जारी नहीं किया गया है। इस वजह से बंदियों के परिजन को उनसे मिलने नहीं दिया गया न उनकी राखी ली गई। उन्होंने कहा कि कुछ बंदियों के परिजन ने डाक से राखी भेजी थी जिसे सैनेटाइज कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें