औराई। एक संवाददाता
औराई थाने की भरथुआ पंचायत के भरथुआ गोट गांव के 35 वर्षीय उपेंद्र राम की मौत संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। सोमवार की तड़के उसकी लाश मध्य विद्यालय भरथुआ टोला के समीप मिली। वह रविवार की सुबह नौ बजे मजदूरी के लिए घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में शव पर किसी तरह के चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं। परिजन ने अबतक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।