नगर निगम में गुरुवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के अध्यक्षता में बजट की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इसमें बजट को लेकर मौजूदा वित्तीय वर्ष में खर्च की गई राशि से संबंधित रिपोर्ट विभिन्न शाखाओं से मांगी गई। सभी शाखाओं के प्रभारियों को डाटा के साथ रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष में विभिन्न मदों में संभावित खर्चों के संबंध में भी रिपोर्ट तलब की गई।
शाखा प्रभारियों को 25 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया। खर्च की गई राशि व संभावित खर्च की राशि पर मंथन के बाद तीस जनवरी को फाइनल रिपोर्ट बनायी जायेगी। इस रिपोर्ट को फरवरी या मार्च में होने वाली बजट की बैठक में पेश किया जायेगा। बीते वित्तीय वर्ष में निगम का बजट करीब पांच सौ करोड़ रुपये का था। बैठक में अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी व राकेश कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रभारी व वरीय कर्मी मौजूद थे।